कसमे खाकर चलती ट्रेन से कूदे प्रेमी युगल कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का मामला

https://www.smnews24.com/?p=6181&preview=true

कसमे खाकर चलती ट्रेन से कूदे प्रेमी युगल कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का मामला

कौशाम्बी जनपद कोखराज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसम खाकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी है। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायल प्रेमी युगल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहॉ प्रेमी की हालत अधिक गम्भीर है। प्रेमी युगल कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गोरियो गांव के अनुसूचित जाति परिवार के बताये जाते है। कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गोरियो गांव की पूजा और सतीश एक दूसरे से प्रेम करते है और दोनो ने साथ जीने मरने की कसम खा रखी है। लेकिन पूजा और सतीश का प्रेम दोनो परिवारो को अच्छा नही लगा और दोनो परिवार ने प्रेमी युगल पर बंदिशे लगानी शुरू कर दी। परिवार के बन्दिशो से त्रस्त होकर दोनो ने साथ मरने की कसम खा ली।सतीश इलाहाबाद गया था और फोन से बात कर पूजा भी इलाहाबाद पहुच गयी। इलाहाबाद स्टेशन से प्रेमी युगल एक ट्रेन पर चढ गये और जैसे ही ट्रेन उनके गांव के सामने जलालपुर गोरियो के पास से गुजरने लगी। दोनो ने हॉथ पकडकर चलती ट्रेन से कूद पडे। चलती ट्रेन से कूद जाने से प्रेमी युगल को गम्भीर चोटे आयी है। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। आस पास के लोगो ने जब दोनो घायलो को देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने प्रेमी युगल के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Don`t copy text!