सीतापुर जनपदपुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा थाना सदरपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण,अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।-
सीतापुर 23.02.2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा थाना सदरपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सवर्प्रथम सलामी ली गई । उसके उपरांत सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, सस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस,बैरिक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय में रखे सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, वीकली रिजर्व डे रजिस्टर,बीट बुक आदि का निरीक्षण किया गया। रजिस्टरों के रख रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई को और भी अधिक सुदृण रखने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित माल/वाहनों के सम्बन्ध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।