जर्मनी ने सऊदी अरब की क्लास ले ली, मानवाधिकारों का हनन बंद करो

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

जर्मनी के विदेशमंत्री ने सऊदी अरब में मानवाधिकारों के हनन का क्रम रोकने की मांग की है।जर्मनी के विदेशमंत्री हाइको मास ने बर्लिन में सऊदी अरब के विदेशमंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान बिन अब्दुल्लाह आले सऊद से मुलाक़ात के बाद कहा कि सऊदी अरब में सामाजिक भागीदारी औरमानवाधिकारों की स्थिति को बेहतर बनाकर ही सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेता है।हाइको मास ने ईरान, सीरिया और यमन सहित क्षेत्र की स्थिति के बारे में सऊदी अरब के विदेशमंत्री से होने वाली वार्ता की ओर संकेत करते हुए कहा कि तनाव कम करने में सऊदी अरब की भूमिका निर्णायक है।ज्ञात रहे कि यमन की जनता के विरुद्ध सऊदी अरब के युद्ध और इस देश में मानवाधिकारों के घोर हनन की वजह से अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं और दुनिया के अनेक देश,रियाज़ की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

Don`t copy text!