मसौली पुलिस द्वारा गार्ड कन्हैयालाल हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण, मेन्था आयल चोरी करने के लिए नृशंस हत्या करने वाले 03 हत्याभियुक्त गिरफ्तार-

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

बाराबंकी थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित मेन्था आयल एमसीएक्स कम्पनी बड़ागांव बाराबंकी पर वेयर हाऊस मैजिकस्टिक सिक्योरिटी की तरफ से कार्यरत चौकीदार रामानुज पुत्र राम विलास निवासी नेवला थाना मसौली जनपद बाराबंकी ने थाना मसौली पर सूचना दिया कि मेरी ड्यूटी प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक रहती है उसके बाद मेरे साथी कन्हैया लाल पुत्र बृजलाल निवासी चन्दनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी जो कम्पनी में गनमैन के पद पर कार्यरत है, द्वारा सायं में 08 बजे से रात्रि ड्यूटी की जा रही थी। आज दिनांक 19.02.2020 को जब प्रातः ड्यूटी पर आया तो गोदाम में बनी झोपड़ी में कन्हैया नहीं थे और बिस्तर पर खून पड़ा हुआ था। कई बार आवाज दी, फिर खोजते हुए गोदाम के पीछे गया तो देखा किसी ने कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी है। उक्त सूचना के आधार पर थाना मसौली में मु0अ0सं0-52/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त नृशंस हत्याकाण्ड का अनावरण कर हत्याभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर लगाया गया। आज दिनांक 24.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक मसौली श्री राघवेन्द्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना में शामिल हत्याभियुक्तों 1. अजय कुमार यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ यादव को समय 11.30 बजे चौपला बाईपास थाना मसौली व 2. राजेश यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ निवासी बड़ागांव थाना मसौली बाराबंकी, 3. मायाराम पुत्र मिश्रीलाल निवासी जगदीशपुर बरगदहा थाना सतरिख बाराबंकी को समय 12.20 बजे जगदीशपुर बरगदहा से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता मृतक-

कन्हैया लाल पुत्र बृजलाल निवासी चन्दनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. अजय कुमार यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ यादव निवासी बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
2. राजेश यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ निवासी बड़ागांव थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
3. मायाराम पुत्र मिश्रीलाल निवासी जगदीशपुर बरगदहा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।

गिरफ्तारी का स्थान व समय–

दिनांक 24.02.2020 को समय 11.30 बजे चौपुला बाईपास थाना मसौली व समय 12.20 बजे जगदीशपुर बरगदहा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।

प्रभारी निरीक्षक मसौली द्वारा की गयी विवेचना से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण बाराबंकी-बहराइच राजमार्ग थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित कपूर बाबू के एक गोदाम को एमएसएक्स द्वारा मेन्था आयल के लिए किराये पर लिया गया था। जिसमें चोरी करने की नियत से एक षडयन्त्र के तहत 15 दिन पहले से अभियुक्त राजेश यादव द्वारा गोदाम की सुरक्षा में लगे गार्ड मृतक कन्हैयालाल के साथ रात्रि में 01 हजार रूपये में चौकीदारी कर रहा था। दिनांक 18.02.2020 को राजेश यादव द्वारा अपनी जगह अपने भाई अजय कुमार को भेज दिया तथा अभियुक्त राजेश कुमार यादव व उसका भांजा मायाराम थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चन्दनपुर अपनी रिश्तेदारी में चला गया। लगभग 10 दिन पहले अभियुक्तगणों द्वारा कस्बा मसौली स्थित जलील करपा विक्रेता से 280 रूपये के हिसाब से 8400/- रूपये में 30 करपा खरीदकर किराये के घर बाराबंकी में रखा था। जिसे घटना के दिन घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूरी पर सरसों के खेत में छुपा कर रखा था।अभियुक्त अजय कुमार यादव द्वारा पूर्व में षडयन्त्र के तहत गार्ड कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी। अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना स्थल से थोड़ी दूर पर आलाकत्ल व मृतक के एक पैर का मोजा एवं ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया। घटना के दौरान मृतक से हाथापाई में अभियुक्त अजय चोटिल हो गया था। मृतक द्वारा कड़ा प्रतिरोध करने के कारण मेंथा आयल की लूट/चोरी की घटना नही हो सकी।

पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री राघवेन्द्र प्रताप रावत थाना मसौली जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 श्री हरिशचन्द्र यादव, उ0नि0 श्री विजय बहादुर पाण्डेय प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी मय टीम
3. उ0नि0 श्री पण्डित त्रिपाठी, उ0नि0 राजकुमार थाना मसौली जनपद बाराबंकी
4. उ0नि0श्री मुश्ताक शाह, हे0का0 शिव मूर्ति सक्सेना थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
5. हे0का0 विक्रमाजीत, हे0का राम दुलारे यादव, का0 नरेन्द्र यादव थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
6. हे0का0 मनीष दूबे, का0 मनीष यादव,का0 आदिल ,का0 जुनैद,का0 प्रवीण शुक्ला स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
7. का0 सुनील कुमार यादव, का0 अजय कुमार सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

Don`t copy text!