थानाध्यक्ष की सक्रियता,हत्या का नामजद अभियुक्त लगभग 12 घण्टे के भीतर हुआ गिरफ्ता

सुल्तानपुर फ्लैश- बीती रात धंमौर थाना क्षेत्र के लौहर दक्षिण गाँव मे आर्केस्ट्रा प्रोग्रम के दौरान चली थी गोली,गोली लगने से गंभीर रूप घायल हुए सैफ अली को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में करवा गया था भर्ती,डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय से लखनऊ ट्रामा सेंटर किया था रेफर,लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे घायल युवक सैफ की हो गई मौत,सूचना के बाद मौके पर पहुँचे धंमौर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए रात से ही दबिश देना किया था शुरू,आखिर पुलिस के हाथ लग ही गई सफलता,थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने गिरफ्तारी के लिए टीम किया था गठित दरोगा विपिन सिंह व दरोगा रमेश कुमार यादव ने घेराबंदी कर गोली चलाने वाले को थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में किया गिरफ्तार बीती रात आर्केस्ट्रा प्रोग्राम दौरान गोली चला फरार हुआ था अभियुक्त,पुलिस टीम ने आदिल खा पुत्र सोहिम निवासी रसूलपुर लौहर दक्षिण को 1अवैध पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस के साथ बहादुरपुर नहर के पास से घेरा बन्दी कर किया गिरफ्तार,पुलिस ने हत्या में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा,गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, उप निरीक्षक विपिन सिंह,उप निरीक्षक रमेश कुमार यादव,कांस्टेबल कैसर अब्बास रिज़वी,रि०कांस्टेबल अर्पित देवल,च०कांस्टेबल सत्यपाल यादव की रही अहम भूमिका।

Don`t copy text!