चाइल्ड लाइन ने ओपेने हाउस मीटिंग में बच्चों को किया जागरुक दस नौ आठ, बच्चों की है ठाठ के लगे नारे
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय जरहरा में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन द्वारा ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सहजराम ने की। इस मौके पर बच्चो को जागरुक करते हुए चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा जब किसी संकट में हो, विषम परिस्थितियों का सामना कर रहा हो तो वह तुरंत चाइल्ड लाइन 1098 नंबर डायल करे, टीम बच्चे की सहायता के लिए तुरंत पहुंचेगी। समन्वयक जियालाल ने कहा कि जब कोई बच्चा अकेला हो, और किसी मुसीबत में हो तथा उसे मदद की जरूरत हो तो यह 1098 नंबर आपका साथी बनेगा। किसी बच्चो को आश्रय की जरुरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो या गुम हो गया हो, किसी बच्चे का उत्पीड़न या उसका शोषण हो रहा हो, जब बाल विवाह हो रहा हो या होने वाला हो, किसी बच्चे को पोषक आहार की जरुरत हो आप उस बच्चे की मद्द के लिये चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर सूचना दें। श्री जियालाल ने बच्चो को जागरुक करते हुए आगे कहा कि आपको कहीं पर कोई बच्चा बाल श्रम में लिप्त दिखे तो आप उस बच्चे को बालश्रम से मुक्त कराने के लिये चाइल्ड लाइन को सूचना दें। आपका एक फोन उस बच्चे के जीवन में बदलाव ला सकता है। कफ प्लेट की जगह पर उस बच्चे के हाथ में पेन पुस्तक व पेन्सिल होगी वह भी आपकी तरह स्कूल में पढ़ने आयेगा। चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने बच्चो कोे जागरुक करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 24 घण्टे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन फोन सेवा है उन बच्चो के लिये जिन्हे देखभाल और सुरक्षा की जरुरत है। वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य जीनत ने बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, 101, 102, 108, 112, 181, 1090 टोल फ्री नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 नम्बर याद कराने के लिये बच्चों से दस नौ आठ बच्चो की है ठाठ के नारे लगवाये। वहीं मो. सईद मेमोरियल बेलफेयसर सोसायटी की सचिव शाहिस्ता अख्तर ने कहा कि चाइल्ड लाइन बच्चो की सुरक्षा के लिये बहुत लाभकारी नम्बर है। चाइल्ड लाइन द्वारा स्कूलों में किये जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों की वजह से स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी है। बच्चो के साथ साथ शिक्षिकाओं का भी मनोबल बढ़ा है। योगा टीचर धीरज गुप्ता ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिये बच्चो को कुछ टिप्स बताये। वहीं ग्राम प्रधान सहजराम ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम करना आज के समय में बहुत जरुरी है। क्योंकि अज्ञानतावश लड़किया समस्याओं के चलते पढ़ाई छोड़कर घर बैठ जाती है। वहीं बच्चों व शिक्षिकाओं ने विद्यालय में शौचालय न होने की परेशानी बतायी। जिस पर प्रधान ने आश्वासन दिया कि कायाकल्प योजना के तहत होली से पहले ही शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जायेगा। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इला श्रीवास्तव ने बच्चों को मुसीबत में चाइल्ड लाइन नम्बर से मुसीबत में मद्द लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज गुप्ता, शिक्षिका नीरज राधा, नीलिमा देवा, सीमा गुप्ता, रोशनी बानो, अंजू कुमारी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।