धूमधाम से मनाया सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी 23 जनवरी। भगवान चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समित ने मनाया धूमधाम से सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती। इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा इस बार भगवान चित्रगुप्त प्रकटो उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा।
पूर्व नगर परिषद चेयरमेन के आवास पर हुई बैठक में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष सबकी सहमति से पूर्व चेयरमेन रंजीत बहादुर श्रीवास्त्व ने यह निर्णय लिया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी कायस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त प्रकटो उत्सव कार्यक्रम पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाऐगी। जिसकी शुरूआत धनोखर चक्रर्तीथ स्थित चित्रगुप्त मंदिर से शहर में घूमती हुई वहीं आकर समाप्त होगी।  उन्होने बताया कि चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण अन्तिम चरणों में पहुंच चुका है। गुम्बद के निर्माण की शुरूआत भी एक दो दिन में हो जाएगी।आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर चर्चा की गई।  इस मौके पर पदाधिकारियों में हरिहर श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्त्व, आलोक अध्यापक,  विनय श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव,मनमीत श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव आदि लोग शामिल थे।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!