बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक धरने पर बैठे

मुकीम अहमद अंसारी

 

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का एक दिवसीय धरना अधीक्षण अभियंता कार्यालय बदायूं पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुआ जिसकी अध्यक्षता सूरज पाल सिंह ने की और धरना का संचालन प्रताप सिंह ने किया धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि सरकार को बिजली संशोधन बिल 2022 शीघ्र ही वापस लेना चाहिए और किसानों के निजी नलकूपों पर लगाए जा रहे विद्युत मीटरों को शीघ्र हटाया जाए और बिजली के बिलों को सरकार ने विधानसभा चुनाव 2022 में कहा थाi कि किसानों के खेती के बिजली बिल को हम माफ करेंगे तो शीघ्र ही बिजली बिल को माफ किया जाए और किसानों को बिजली बिल के झंझटों से छुटकारा दिलाया जाए विद्युत दरों में 15 %अपितिसाधित वृद्धि को तुरंत वापस किया जाए धरना की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के अंदर बिजली बिलों के नाम पर हो रही अवैध उगाही को शीघ्र रोका जाए और किसानों के ट्यूबैलों पर बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं शीघ्र रोका जाए और बिना मीटर लगाए किसानों का बिजली बिल मीटर रीडिंग से आ रहा है जबकि मीटर लगा ही नहीं है और अवैध तरीके से ₹880 बिल किसानों से वसूले जा रहे हैं यह किसानों के हित में नहीं है और बिजली घरों के सरकारी टेलीफोन बंद पड़े हैं और तैनात कर्मचारी अपना पर्सनल फोन नहीं उठाते हैं जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पाता है शीघ्र ही सरकारी तेली फोनो को चालू कराया जाए और समस्या का समाधान समय रहते होना चाहिए बिजलीघर सिलहरी पर जेई साहब को कोई भी समस्या के बारे में अवगत कराओ पहले वह फोन उठाते नहीं हैं और उठाते हैं तो लाइनमैन के ऊपर डाल देते हैं अगर साहब समस्या का समाधान नहीं कर पाते हैं तो साहब को बिजली घर सिलहरी से हटा देना चाहिए अन्यथा किसान यूनियन बिजली घर सैलरी पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेगी
धरने पर निम्नलिखित पदाधिकारी मौजूद रहेi प्रताप सिंह, सूरज पाल सिंह, जमुना सिंह, आवेश पटेल, सायरा बी,जुगेंद्र यादव, हवलदार खान,कल्लू वाल्मीकि, रविंद्र यादव, अतर सिंह कमल गुप्ता राहुल साहू दुर्गा प्रसाद शर्मा, शनि प्रधान,दिव्या सिंह, दुर्बेश सिंह, आदि।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!