विकासखंड के गांव सिंचौली में पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिसौली विकासखंड के गांव सिंचौली में पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में पशुपालकों को पशुओं के बांझपन, पेट में पैदा होने वाले कृमि आदि रोगों व उनके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पशुपालकों द्वारा पूछे गए सवालों का मेले में मौजूद पशु चिकित्सकों ने जबाव दिया। डा. केके सारस्वत ने पशुओं के बांझपन की चिकित्सा की। इसके अलावा मेले में 22 भैंसों की सामान्य चिकित्सा व 545 पशुओं को कृमिनाशक उपचार दिया गया। डा. केके त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मूनब्बर खां, पशु प्रसार अधिकारी रतनलाल, सतेन्द्र कुमार, यामीन, आलोक आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984