सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जा रहे विकास कार्यो का जायजा लेने आयी दो सदस्यीय केंद्रीय निगरानी टीम

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जा रहे विकास कार्यो का जायजा लेने आयी दो सदस्यीय केंद्रीय निगरानी टीम ने ग्राम पंचायत रसौली स्थित अमृत सरोवर व ग्राम पंचायत टेरा दौलतपुर में कराये गये विकास कार्यों का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं का जायजा लेने आयी टीम में शामिल राज माथुर एव खुशल भारती ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत रसौली में बनाये अमर शहीद कामता प्रसाद अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा अमृत सरोवर की साज सज्जा एव रखरखाव पर सहमति व्यक्त की। इसके उपरांत केंद्रीय टीम ने खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा के साथ ग्राम पंचायत टेरा दौलतपुर के पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए मनरेगा योजना, आजीविका मिशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, घरौनी कार्य का जायजा लेते हुए समस्याओं की जानकारी ली। केंद्रीय टीम ने मंजू देवी पत्नी जितेंद्र कुमार व सावित्री देवी पत्नी विक्रम के बन चुके प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से प्राप्त धनराशि की जानकारी ली। आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों से संवाद करते हुए समूहों के क्रियान्वयन के बारे मे जानकारी ली।हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार से घरौनी की जानकारी ली। स्थलीय निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने गांव में संचालित पानी टँकी से जल आपूर्ति की गुणवत्ता को परखते हुए मनरेगा योजना में लगे जाबकार्ड धारकों से मजदूरी आदि की जानकारी लेते हुए मस्टररोल को देखा। गांव में राम कुँवारे के घर से विशाल के घर तक व रमेश के घर से दिनेश के घर तक लगी इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता परखी । इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, एडीओ एमआई आर के प्रकाश, एडीओ पंचायत जानकी राम, एपीओ मोनिका वर्मा, ग्राम प्रधान शमशेर कुमार, पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल, रोजगार सेवक सरला, पंचायत सहायक हरिओम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!