अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली, बाराबंकी। बुधवार को शहाबपुर नहर पटरी पर मिले अज्ञात युवक की पहचान परिजनों ने की। मृतक पीरबटावन का निवासी है तथा पेशे से कार चालक है। जो मंगलवार की देर शाम घर से निकला था। बताते चलें कि बुधवार की सुबह खेत की ओर गये किसानों ने नहर पटरी के नीचे खाई में पड़े रक्तरंजित शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रामनगर डॉ0 बीनू सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने घटना का जायजा लेते हुए शव की भरसक प्रयास किया परन्तु शिनाख्त न होने पर पुलिस ने अज्ञात हालात में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार की भोर समाचार पत्रों में छपी खबरों को संज्ञान में लेते हुए मृतक के भाई मो0 सलीम ने पोस्टमार्टम पहुंच शव की पहचान अपने भाई मो0 कलीम के रूप में की। मृतक मो0 कलीम पुत्र मो0 सगीर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन के जलील होटल के निकट का निवासी है तथा पेशे से कार चालक है। मृतक के भाई मो0 सलीम ने बताया कि हम लोग मूलरूप से सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर के निवासी है तथा बीते दस बारह वर्षों से परिवार के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला पीर बटावन में रहता है। 6 माह पूर्व कुवैत से आया था। तथा सियाज गाड़ी निकलवा कर बुकिंग करता था। 31 जनवारी की शाम करीब 8 बजे पल्हरी चौराहे पर स्थित चिकन की दुकान पर अपनी बाईक खड़ी कर 10 मिनट में वापस आने की बात कहकर निकला था। उसके बाद घर नही आया। बुधवार की सुबह दुकान गया तो कलीम की सियाट कार नम्बर यूपी 78 ई आर 0029 गायब थी। काफी तलाश के बाद भी न तो कार का पता चला और न ही भाई आज सुबह अखबारों में छपी खबरों पर जब पोस्टमार्टम हाउस गया तो घटना की जानकारी हुई।
घटना के खुलासे के करीब पहुँची
बुधवार को मसौली थाना क्षेत्र शहाबपुर नहर पटरी पर मिले रक्तरंजित शव की शिनाख्त के साथ ही हत्या के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। प्रभारी निरीक्षक शिव नरायन सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द किया जायेगा। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एव सीओ रामनगर डॉ0 बीनू सिंह ने थाना मसौली पहुंचकर खुलासे के लिए निर्देश जारी किया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705