कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने रूट मार्च की है
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने रूट मार्च किया। श्री शुक्ला ने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस किसी भी तरह की रियायत नहीं करेगी। यहां बता दें कि कप्तान डा. ओपी सिंह के निर्देश पर बोर्ड परीक्षाओं व महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस लगातार पैदल गश्त व रूट मार्च कर रही है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984