जनता को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता : एसआई धनंजय शुक्ला नवागत चौकी प्रभारी का हुआ स्वागत

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

अहमदपुर, बाराबंकी। नवागत चौकी इंचार्ज अहमदपुर धनंजय शुक्ला का रविवार को क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों द्वारा अंगवस्त्र व मुँह मीठा करा कर स्वागत किया गया। थाना सुबेहा से स्थानांतरित होकर आए धनंजय शुक्ला ने अभी गत दिनों ही चौकी प्रभारी अहमदपुर का कार्यभार ग्रहण संभाला था। सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार आशीष सिंह ने अपने साथियों के साथ नवागत चौकी प्रभारी का अंगवस्त्र व मुँह मीठा कराकर स्वागत किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध क्रियाकलापों में लिप्त लोग या तो सुधर जाएं या फिर क्षेत्र छोड़कर चले जाएं अन्यथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । चौकी इंचार्ज ने कहा कि आम जनता बिना किसी डर व झिझक के सीधे उनसे मिल सकती है शासन के मंशानुरूप पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह , पत्रकार अनिल कुमार, नवाज अंसारी,शुभम कनौजिया,प्रदूम ,संदीप ,अजय,मनीष, पुलिस टीम से सिपाही विपिन कुमार,सुभाषचंद्र सरोज व कांस्टेबल वरुण पुनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!