बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

मुकीम अहमद अंसारी

 

सहसवान। बाइकों की आमने सामने भिड़ंत मे गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दोरान मौत परिजनो मे मचा कोहराम
नगर के मोहल्ला शहवाजपुर[कटरा] निवासी ताहिर अली पुत्र एहसान ने बताया कि बीते गुरुवार को उसकी पुत्री शबनाज पत्नी राशिद और उनका दामाद राशिद पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला शहवाजपुर हाल निवासी दिल्ली अपनी रिश्तेदारी मे बीते गुरुवार को ग्राम खेरी थाना बिल्सी जा रहे थे । दोहपर करीब बारह बजे जैसे ही बिसौली रोड स्थित राफिया कालेज के पास पहुंचे सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ओमप्रकाश पुत्र यादराम ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए राशिद की बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिसके चलते राशिद उसकी पत्नी शबनाज दूर जा गिरे और गभीर रूप से घायल हो गए रहागीरों की सूचना पर पहुंची एबूलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाये जहां उनकी हालत गभीर होने पर उन्हे इलाज के लिए नोशेरा मेडिकल कालेज भेजा गया जहां हालत नाजुक होने पर परिजन उन्हे इलाज के लिए दिल्ली ले गए रविवार को इलाज के दोरान शबनाज ने दिल्ली सफदरजंग अस्पताल मे दम तौड दिया । सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया ।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!