19836 सीसी पुलिस ने बरामद की अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से कंटेनर में शराब लेकर चले चालक को कौशांबी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आलिमा शमीम अंसारी प्रधान संपादक एस एम न्युज24 टाइम्स 9889789714

कौशाम्बी वाहन चेकिंग के दौरान सांदीपन घाट थाना पुलिस ने 19836 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है जिस कंटेनर में शराब लदी थी पुलिस ने उस कंटेनर को भी मौके से अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस की कार्यवाही देख चालक वाहन छोड़कर भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया है पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिखा पढ़ी कर उसे सीज कर दिया है पुलिस ने 19836 शीशी शराब को अपने कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर चालक के ऊपर कार्यवाही किया है बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है अब सवाल उठता है कि शराब माफिया कौन है अभी पुलिस के हाथ शराब माफिया के गिरेहबान तक नहीं पहुंच सके हैं

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंजाब से एक कंटेनर में 19836 सीसी अवैध शराब लेकर ट्रक चालक चला था वाहन चेकिंग के दौरान सांदीपन घाट थाना पुलिस ने तेरह मील के पास वाहन को रोक लिया और जब वाहन की चेकिंग की तो उसमें 19836 सीसी में 7250 लीटर लगभग विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के शराब बरामद हुई पुलिस ने वाहन और बरामद शराब को कब्जे में ले लिया है वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है ड्राइवर मुक़द्दर पुत्र राजेंद्र निवासी अलवर राजस्थान के विरुद्ध लिखा पढ़ी कर दी है लेकिन अभी तक ड्राइवर ने यह नहीं बताया कि किस शराब माफिया द्वारा तस्करी कर शराब तस्करी की जा रही थी शराब माफिया को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी कराकर शराब तस्करों की रीढ़ तोड़ने की जरूरत है लेकिन क्या शराब माफिया के गिरेहबान तक कौशांबी पुलिस के हाथ पहुंच पाएंगे

Don`t copy text!