सफाई कर्मी नदारद ढकवा प्राथमिक विद्यालय में फैली गंदगी

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

सूरतगंज बाराबंकी। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए गांवों में तैनात सफाईकर्मी मनमानी कर रहे हैं। गांव की गलियों के साथ ही सरकारी विद्यालयों में भी गंदगी का ढेर लगा है। ऐसे में बच्चों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। गांवों में तैनात सफाईकर्मी के कार्य की देखभाल का जिम्मा ग्राम प्रधान व ब्लाक के कर्मचारियों पर है। जबकि हालत यह है कि सफाईकर्मी गांवों में दिखाई ही नही देते, जिसके चलते चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। अब प्राथमिक विद्यालय में भी सफाई के लाले पड़ गए हैं। आपको बता दे की विकास खंड सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम छंगेपुर ढकवा प्राथमिक विद्यालयए में सफाई कर्मी के ना आने से विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। प्रधानाध्यापक हंसराज ने बताया कि। सफाई कर्मी को फोन करते हैं फोन नहीं उठाता है। तो मुझे मजबूरन विद्यालय परिसर की सफाई करनी पड़ती है।3 महीने से सफाई कर्मी विद्यालय परिसर में नहीं आया है। यहां पर-दो सफाईकर्मी बाबूराम बृजेश कुमार तैनात हैं लेकिन वह कभी भी दिखाई नही पड़ते। ऐसी दशा में गांव के गलियों की सफाई तो दूर की बात है अब विद्यालय में भी गंदगी पसरी हुई है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। विद्यालय में नौनिहालों के लिए बने शौचालय में इस कदर गंदगी है। जैसे कई वर्षों से इसकी सफाई ही नही हुई है।

क्या बोले ग्राम प्रधान
इस संबंध में ग्राम प्रधान पवन गोस्वामी ने बताया कि हम भी कई बार कह चुके हैं लेकिन सफाई कर्मी मनमानी कर रहा है। आप खुद ही देख लीजिए।

 

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!