दबंगो ने किया ताण्डव, की तोड़फोड़, तीन पर मुकदमा दर्ज कोतवाली नगर के महार्षि नगर की घटना

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। कोतवाली नगर अन्तर्गत दबंगो ने घर पर धावा बोलकर पहले एक व्यक्ति को जमकर पीटा और उसके बाद में उसके बाद में दबंगो ने जमकर तोड़फोड़ की। लाठी डण्डे के हमले में एक गाय की भी मौके पर मौत हो गयी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करके घायल व्यक्ति को मेडिकल के लिए भेज दिया। घटना के बाद से अभी तक किसी भी नामजद आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी नही की है।जानकारी के अनुसार, बीती 11 फरवरी की शाम को कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला महार्षि नगर बड़ेल निवासी रामसिंह यादव पुत्र पीतम्बरा प्रसाद अपने घर के बाहर बैठा हुआ था इसी बीच थाना सतरिख क्षेत्र के मोहल्ला दियानत नगर निवासी नीरज सिंह पुत्र विष्वनाथ सिंह अपने दर्जनों साथियों के साथ में लाठी डण्डे और अवैध असलहा लेकर रामसिंह के घर के पास में आये और यह बोले कि तुम्हारा ज्यादा दिमाग खराब है जब रामसिंह ने यह कहा कि मेरा कसूर क्या है इतना सुनते ही दबंगो ने रामसिंह पर लाठी डण्डे से हमला बोल दिया व उसके घर के बाहर लगा लोहे का गेट तोड़कर गिरा दिया। रामसिंह जान बचाकर अपनी गौषाला में भागा तो जहां पर दबंगो ने पहुंचकर गौषाला में बंधी गाय और रामसिंह पर पुनः लाठी डण्डे से हमला शुरु कर दिया। इस हमले में मौके पर ही गाय की मौत हो गयी। चीख पुकार सुनकर जब रामसिंह के घर के सदस्य बाहर निकले तो दबंगो ने महिलाओं से भी जमकर अभद्रता की। जमकर आतंक मचाने के बाद सभी दबंग रामसिंह व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। रामसिंह ने 112 डॉयल कर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पीआरबी के पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर सारी हकीकत देखी और घायल रामसिंह को कोतवाली नगर में जाने की बात कही। घायल रामसिंह कोतवाली नगर पहुंचा और घटना की लिखित तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी ने रामसिंह की तहरीर पर धारा 323, 504, 506, 427, 452, 429, 294 व धारा 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत जांच पड़ताल शुरु कर दी। घटना के बारे में पीड़ित रामसिंह यादव का कहना था कि दबंग आयेदिन उसको परेषान करते हैं घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नही किया है। अगर यही आलम रहा तो दबंग कभी भी पुनः मुझ पर व मेरे परिवार वालों पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी नगर संजय मौर्य का कहना था कि घटना का मुकदमा पंजीकृत है जांच पड़ताल के बाद नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।  सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!