मसौली बाराबंकी। गोवंशीय पशुओं का वध एवं उनके मांस की तस्करी कर अवैध तरीके से धनोपार्जन करने वाले तीन गौतस्करों पर जिलाधिकारी के आदेश पर सफदरगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 47 लाख 50 हजार की में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफदरगंज पर पंजीकृत मुकदमा धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में गिरोह के सक्रिय सदस्य मो0 अहमद , नबी अहमद पुत्रगण शरीफ व मो0 अहमद उर्फ गुल्ले पुत्र अयूब निवासीगण ग्राम कसाई मोहल्ला रसौली थाना सफदरगंज पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 47 लाख 50 हजार की कुर्की की गयीं। उक्त अभियुक्त जुबेर पुत्र जाहिद के गिरोह के सक्रिय सदस्य है आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु गोवंशीय पशुओं का वध एवं उनके मांस की तस्करी कर अपराधिक कृत्य कारित करके अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।
अभियुक्त मो0 अहमद, नबी अहमद व मो0 अहमद उर्फ गुल्ले उपरोक्त द्वारा गैंग लीडर जुबेर व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं का वध एवं उनके मांस की तस्करी कर अवैध तरीके से धनोपार्जन किया जा रहा था। विगत कई वर्षो से इस तरीके के अपराध में लिप्त है तथा गिरोह सरगना अपने गिरोह में सदस्यों को बदल-बदल कर भी शामिल करता था ।
Related Posts