प्रशिक्षण शिविर में बताए किशोर सशक्तिकरण के नवाचार सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

मुकीम अहमद अंसारी

 

सहसवान। मुजरिया/कौल्हाई: बीआरसी केंद्र कौल्हाई पर संचालित सेल्फ एस्टीम संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण में नवाचारों की जानकारी दी गयी।
किशोर किशोरी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु संचालित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक फरहत हुसैन, वीरपाल सिंह व रश्मि वर्मा द्वारा बॉडी कॉन्फिडेंस को विद्यालय में किशोरी बालिकाओं के अंदर जागरूकता लाने, छात्राओं को अपनी सुरक्षा करने के, आत्मसम्मान बनाये रखने, सोशल मीडिया से भृमित न होने, हीन भावना से ग्रसित न होने के गुणों को विकसित करने के बिंदुओं को विस्तार से बताया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, एआरपी राजन यादव ने शिक्षकों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की बात कही। इक़बाल अहमद, नीरज, राजीव शर्मा, वीरेंद्र सिंह, तनुज मिश्रा, प्रदीप कुमार, शक्ति सक्सेना आदि का सहयोग रहा।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!