सूरतगंज बाराबंकी। योगी सरकार का खौफ दिख रहा हवा हवाई सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का लाख प्रयास कर ले परंतु इनके करिंदे हैं जो सुधारने का नाम ही नही ले रहे हैं। आपको बता दें कि इस वक्त राजधानी लखनऊ के सबसे करीबी जनपद बाराबंकी की अधिकतर सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। ऐसा नहीं है कि यह सड़कें गड्ढों में एक दिन में तब्दील हो गई हैं ऐसा होने में महीनो लगे हैं। परंतु समझ तो एक बात नहीं आ रही है कि विभाग में नीचे से ऊपर तक अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है विभाग हजारों करोड़ों में सड़क निर्माण व दुरुस्ती करण के लिए धन भी मुहैया करवा रहा है परंतु सड़कें जस की तस पड़ी हुई है अभी बीते एक माह पूर्व की बात करें तो लिंक सड़कों के दुरुस्ती करण का काम बड़े पैमाने पर चल रहा था परंतु एक ओर दुरुस्ती करण खत्म भी नही हो पाया था कि सड़कें खुद कर जस की तस हो गईं। ऐसे में गड्ढा युक्त सड़कें अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही हैं। कि आखिर किस तरह का मटेरियल ठेकेदार ने स्तेमाल किया और विभाग के लाखों रुपए वेतन भोगी इंजीनियरों ने किस तरह रिपोर्ट लगा दी।
जिले की दर्जनों सड़के गड्ढे में तब्दील
जिले के निंदूरा, सिरौलीगौसपुर, पूरेडलई, हैदरगढ़ सहित कमोवेश सभी ब्लॉकों की क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो गई है फतेहपुर क्षेत्र में स्थित पावन अष्टभुजी माता मंदिर को जोड़ने वाला सूरतगंज सुंधियामऊ मार्ग,रामनगर ब्लॉक क्षेत्र का बाबू सिंह काका मार्ग सूरतगंज के बंभनावां से सरसवा को जोड़ने वाला मार्ग और सूरतगंज से हेतमापुर जाने वाला मार्ग बभनावा मार्ग,दुर्गापुर नौबस्ता मार्ग होते हुए मसुरिहा सालपुर (कोनी) जाने वाला मार्ग करीब चार वर्ष पहले नया निर्माण कराया गया था जिस रोड की हालत बहुत ही खस्ताहाल हो गई है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211