110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 9 गिरफ्तार
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिंह के निर्देष पर चलाये गये शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारियों ने 9 शराब तस्करों को धर दबोचा और सैकड़ो लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार, बीती मंगलवार की शाम को थाना प्रभारी लोनीकटरा ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ग्राम ख्वाजापुर निवासी षिवबरन पुत्र रामदेव व ग्राम सरांय पाण्डेय निवासी राममिलन पुत्र सहदेव और सुरेन्द्र रावत पुत्र भारत लाल को धर दबोचा। पुलिस ने इन तीनो लोगों के पास से तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। वहीं सुबेहा थाना प्रभारी ने बीती मंगलवार की रात को मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकी निवासी बब्लू पुत्र आषाराम रावत इसी गांव के गगन कुमार पुत्र राम बहादुर व ग्राम दुर्जनपुरवा निवासी ठकुरा पत्नी रामषंकर को गिरफ्तार कर इन लोगों के पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। कोतवाली नगर प्रभारी संजय मौर्य ने बीती रात को मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके इसी क्षेत्र के रहने वाले मोहल्ला षिवपुरी निवासी राहुल पुत्र रामषंकर व मोहल्ला वादीनगर निवासी अनुज यादव पुत्र रमेष यादव को गिरफ्तार कर दस लीटर अवैध कच्ची शराब व 21 पव्वा देषी शराब बरामद की। कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने बीती रात छापा मारकर ग्राम जलपापुर निवासी रामू पुत्र राजाराम को गिरफ्तार कर दस लीटर अवैध शराब बरामद की। वहीं घुंघटेर थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासी दौलतराम पुत्र स्व. कालिका रावत को गिरफ्तार कर दस लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने पकड़े गये सभी शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही षुरु कर दी है। मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456