तहसील प्रशासन ने हटवाया दंड झील की भूमि से अवैध कब्जा अन्य स्थानों से भी हटवाया अतिक्रमण
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। तहसील प्रशासन ने दंडझील की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया। साथ ही अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त करा दिया। पिछले दिनों तहसील दिवस में नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी सफ़रूद्दीन ने शिकायत की थी कि सरोवर सरसोता से निकल कर बहने वाली दंड झील की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। एसडीएम द्वारा इसकी जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने तहसील कर्मियों की टीम तैयार की और कब्जा हटाने के निर्देश दिए। गुरुवार को तहसील प्रशासन की टीम नगर पालिका और पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और जांच के बाद अवैध कब्जे को हटवा दिया। इसके अलावा नगर के मुहल्ला हरना तकिया में सड़क व नाले की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा नींव भरकर कब्जा कर रखा था। जिसे एसडीएम के आदेश पर जेसीबी मशीन से हटवा दिया गया। टीम में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, लेखपाल ज्ञानेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, सत्यपाल, विनोद साहू, धर्मपाल, पुष्पेंद्र, विज़ेंद्र समेत नगरपालिका कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984