शांतिपूर्ण हुई पहले दिन की परीक्षा, एसडीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कहीं कोई भी अनिमित्ता नहीं पाई गई । हाई स्कूल के 114 छात्र छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा ।
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। यूपी बोर्ड की परीक्षाएँ गुरुवार से शुरू हो गई आज पहली पारी की परीक्षा नगर के दोनों परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक आयोजित की गई है. एसडीएम ने दल बल के साथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया । नगर के प्रमोद इंटर कालेज और पन्ना लाल इंटर कालेज मे बने परीक्षा केन्द्रो पर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं की कुल संख्या 1316 थी । जिसमें पन्ना लाल नगर पालिका इंटर कालेज मे हाई स्कूल के 596 मे 25 ने परीक्षात्री गेरहाजिर रहे कुल 571 छात्र – छात्राएं सम्मिलित हुए हैं.इधर प्रमोद इंटर कालेज मे कुल 720 छात्र छात्राओं मे कुल 661ने परीक्षा दी 59 गेरहाजिर रहे । दूसरी पारी मे इंटर का सामान्य हिंदी का पेपर था । जिसमे दोनों केन्द्रो पर कुल 977 मे 30 परीक्षात्री गेरहाजिर रहे पन्ना लाल इंटर कालेज मे 517 मे 17 और प्रमोद इंटर कालेज मे 460 मे 13 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी । एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने दल बल के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया कहीं कोई अनिमित्ता नहीं पाई गई । आज गुरुवार को सामान्य हिंदी का पेपर था. विभिन्न छात्र छात्राओं से बात करने पर उन्होने बताया कि हिंदी का पेपर सामान्य से कुछ कठिन आया था. राज्य सरकार ने इस बार परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए बहुत ही कड़े और कठोर इंतजाम किये हैं. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर या नकलची के पकडे जानें पर सरकार द्वारा एनएसए लगाने का प्रावधान किया गया है.नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, और आउटर भी लगायें गए है ।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*