मेले में 1430 को मिला रोजगार, 1182 को मिला हितलाभ
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । उत्तर प्रदेश सरकार में समन्वय विभाग के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को श्रीराम कोल्ड स्टोरेज दातागंज में विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ रोजगार मेला हितलाभ वितरण कार्यक्रम का फीता काटकर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यहां उनका पुष्पवर्षा कर एवं पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए आयीं कम्पनियों के स्टॉल पर जाकर जानकारी ली। सेवायोजन विभाग द्वारा मेले में 41 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 1430 का सफल चयन किया गया। वृहद रोजगार मेले में 3840 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। दातागंज क्षेत्र के लोकतंत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर रामपाल सिंह द्वार के स्मृति द्वार का भी मंत्री ने उद्घाटन किया। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अब तक लोग दूसरे प्रांतों में जाकर रोजगार तलाश करते थे, लेकिन प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की कि रोजगार देने वाले स्वयं बेरोजगारों के द्वार पर आए हैं। सरकार की मंशा हैं कि प्रत्येक विधानसभा में इसी प्रकार रोजगार मेले लगाकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। उन्होंने घोषणा की कि बरेली मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय खोला जाएगा, जिसमें जुलाइ 2023 से प्रथम शिक्षा सत्र प्रारम्भ होगा। इसमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा, आवास, भोजन, ड्रेस, किताबे, बैग एवं अन्य सामग्री निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने कहा कि सरकार ने निष्पक्षता के आधार पर बिना भेदभाव के रोजगार देने का सराहनीय कार्य किया है। मेले में आने वाले प्र्रत्येक बेरोजगार को उसकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया कराया गया है।बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि दातागंज विधायक के प्रयासों से यह मेला आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि विधायक जी के सफल प्रयासों से विधानसभा के युवाओं को जो लाभ मिला है, वह प्रशंसनीय है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाव्धान में आयोजित बृहद रोजगार मेले में कुल 1182 लाभार्थियों को हितलाभ दिया गया, जिसमें कन्या विवाह सहायता योजना अन्तर्गत 425 लाभाथियो को 55-55 हजार रुपए कुल 2,33,75000 रुपए की धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी गई है। शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना अन्तर्गत 544 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत 117 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। 71 बालक-बालिकाओं को साईकिल वितरण योजना अन्तर्गत 45-45 सौ रुपए कुल 3,19,500 रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजी गई। अन्तयेष्टि सहायता योजना अन्तर्गत 25 महिलाओं को 25-25 हजार रुपए कुल 6,25,000 रुपए की धनराशि दी गई। मेले में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, डिप्टी लेबर कमिश्नर दिव्य प्रताप सिंह, श्रमायुक्त अजीत कनौजिया, सेवा योजना विभाग के सहायक निदेशक बरेली मण्डल त्रिभुवन सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार सिंह, अनूप दुबे, जिला सेवायोजन कार्यालय के पी0पी0 सिंह, महेशपाल सिंह, प्रधान सहायक संजय कुमार, उदयपाल, पवन कश्यप, अरूण चौहान, परवेज अली खां मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984