धारा 144 के उल्लंघन पर पुलिस ने दूल्हा समेत डीजे बैंड मैरिज हॉल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। बिसौली वजीरगंज में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान धारा 144 के उल्लंघन पर पुलिस ने दूल्हा समेत डीजे, बैंड व मैरिज हाल मालिक पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की उक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यहां बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसे में शादी समारोहों में तेज आवाज में डीजे व निर्धारित समय के बाद बैंड बजाने पर प्रतिबंध लागू हैं। बीती रात कस्बे के शेरा बैंकट हाल में अजय पुत्र रामनिवास की बारात चढ़ रही थी। आरोप है कि रात्रि 10 बजे के बाद बैंड बाजों के साथ बारात चढ़ी। यही नहीं रात को सवा ग्यारह बजे बहुत तेज आवाज में डीजे बजता रहा। कई नशे में धुत बाराती डीजे पर डांस करते हुए हंगामा भी कर रहे थे। थानाध्यक्ष धनंजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस पहुंची तो आरोपी पुलिस से उलझने लगे। पुलिस ने बमुश्किल डीजे बंद कराया। दूल्हा अजय, बैंड मालिक सरताज, डीजे संचालक अजीत, विजय व बैंकट हाल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!