3444 मरीजों का हुआ सफल आपरेशन हड़ियाकोल मानव सेवा महाकुम्भ का समापन

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। रेठ नदी के तट पर स्थित श्री राम वनकुटी आश्रम हड़ियाकोल बाराबंकी में चल रहे मानव सेवा के महाकुम्भ का डॉक्टरों व मरीजों की भावभीनी विदाई के साथ अगले वर्ष आने के संकल्प के साथ समापन हो गया। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि इस वर्ष 15 जनवरी से 20 जनवरी तक चले हार्नियां, हाइड्रोशील, पाइल्स यूट्रेश (बच्चेदानी) गालबलेडर के आपरेशन मेवाड़ गौरव, हनुमत कृपा सम्मान से सम्मानित साई तिरूपति यूनिवर्सिटी उदयपुर (राजस्थान) के वाइस चांसलर डॉ0 जेके छापरवाल व डॉ. नीलाभ अग्रवाल लखनऊ के नेतृत्व में कुल 402 सर्जरी के सफल आपरेशन हुए। 06 फरवरी से 17 फरवरी तक चले नेत्र (मोतियाबिन्द) के फेकोविधि से 3042 सफल आपरेशन एशिया के प्रसिद्ध डॉक्टर जैकब प्रभाकर जालंधर पंजाब की टीम ने किये। 17 दिनों में विभिन्न रोगों के कुल 3444 आपरेशन कर मरीजों को विदा किया गया। इस वर्ष आपरेशन शिविर सैफई मेडिकल कालेज इटावा, हिन्द मेडिकल कालेज, बाराबंकी, रोहतक मेडिकल कालेज हरियाणा, उदयपुर मेडिकल कालेज राजस्थान के सेवाभावी डॉक्टरों व नर्सिंग टीम अपनी निःशुल्क सेवायंे प्रदान की। इस वर्ष कुल 6000 रजिस्ट्रेशन 10 जिलो के सभी धर्म जाति के गरीब लोगों ने कराया था। ट्रस्ट के द्वारा सभी मरीज व तिमारदारों को सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की गयी। मरीजों की सेवा करने के लिए गुजरात, राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाण, पंजाब के सतसंगी लोग आश्रम पर पहुँचे। बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!