तीन सदस्यीय टीम ने बीट प्रणाली के बताये गुर
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट
बाराबंकी। बेहतर पुलिसिंग के लिए गत 16 जनवरी से प्रदेश भर के सौ थानों में लागू की गयी बीट पुलिस प्रणाली में चयनित थाना मसौली में गुरुवार को आईआईएम इंदौर से आयी तीन सदस्यीय टीम ने बीट प्रणाली के गुर बताते हुए बीट पुलिस अधिकारियों से संवाद साझा किया। बताते चले कि बेहतर कानून व्यवस्था एव चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग के लिए गत 16 जनवरी से प्रदेश भर में सौ थानो का बीट पुलिस प्रणाली के लिए प्रोजेक्ट के रूप चुना गया है जिसमे बाराबंकी जिले में थाना मसौली को बीट व्यवस्था प्रणाली के लिए चयनित किया गया है। बीट पुलिस प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एव इंदौर मध्यप्रदेश की आईआईएम के बीच हुए समझौते के मुताबिक गुरुवार को इंदौर से आयी तीन सदस्यीय टीम ने बीट पुलिस प्रणाली को प्रभावी बनाने पर चर्चा की। आईआईएम संस्थान इंदौर से आये प्रोफेसर राजहंस मिश्रा, प्रोफेसर शौरभ कुमार एव संस्थान के व्यवसाय प्रबन्धक नवीन कृष्ण राय ने थाना मसौली में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर एसके रॉय, प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत एव बीट पुलिस अधिकारियों से संवाद साझा करते हुए कहा कि संस्थान बेहतर प्रबंधन से ट्रैफिक और कानून–व्यवस्था सुधारने के साथ ही फोर्स के जवानों को कैसे तनावमुक्त रखा जाए जिसके बारे में बताया। उन्होंने कैसे कम संसाधनों के बावजूद फोर्स कैसे बड़े जनसंख्या वाले प्रदेश में काम कर रही है पर गुर बताये। तथा नये एव पुराने बीट के बीच के अन्तरो की जानकारी लेते हुए उपलब्ध संसाधनों, कार्य प्रणाली में सामंजस पर चर्चा की। तीन सदस्यीय टीम ने बिग डेटा एनालिटिक्स, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, दूरसंचार, विडियो एनालिटिक्स, जानकारी एवं सूचना प्रबंधन तंत्र, सोशल मीडिया प्रबंधन तंत्र, रणनीति प्रबंधन, सेवा को बेहतर बनाने के तरीके, बेहतर और तेज तकनीक, आपात स्थिति में संवाद के सम्बन्ध में चर्चा की। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर एसके रॉय, प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत, चैकी प्रभारी सआदतगंज पण्डित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मुश्ताक शाह, राजकुमार, सुनीलदत्त, राजेश पटेल, हेड मुहर्रिर सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार शर्मा सहित थाना क्षेत्र के समस्त बीपीओ मौजूद थे।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट