तीर्थ स्थल सरसोता पर महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। तीर्थ स्थल सरसोता सहित विभिन्न गांवों एवं गंगा घाटो से जल लाकर शिव भक्तों ने शिव जी को चढ़ाया महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन महा के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था भगवान भोलेनाथ का मंत्र ऊंम नमः शिवाय की जाप से पृथ्वी,अग्नि,चल,आकाश,वायु पांचों तत्व नियंत्रित किए जा सकते हैं इसी परंपरा को प्रत्येक हिंदू शिवलिंग शिव पूजा कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करता है आज सरसोता पर सुबह से ही शिव भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था जलकुंड से नहा धोकर शिवजी की पूजा अर्चना की लेकिन विद्युत सप्लाई बाधित होने से सुबह से ही विद्युत सप्लाई गुल रही वहां पर शिव भक्तों ने ट्रैक्टर की सहायता से समरसेबल को चलाकर कुंड भरवाया जो विद्युत विभाग के लिए बड़ा सवालिया प्रश्न है तीर्थ स्थल पर तहसीलदार सहसवान स्टाफ सहित व पुलिस फोर्स तैनात रहा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984