महाशिवरात्रि महापर्व के सुअवसर पर जैदपुर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को भक्तो का अपार जनसमूह देखने को मिला

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

जैदपुर बाराबंकी । महाशिवरात्रि महापर्व के सुअवसर पर जैदपुर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को भक्तो का अपार जनसमूह देखने को मिला सुबह से ही मंदिरों के लाउडस्पीकरों से भगवान भोलेनाथ के बज रहे गीतों से पूरा जैदपुर इलाका गुंजायमान हो उठा । लोटे में जल व पुष्पों से सुसज्जित थाली लिए बमबम भोले का उदघोष करते भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा आरती करते दिखाई दिए ।इसी क्रम के तहत जैदपुर के श्रीरामजानकी बालाजी महाराज संगत मंदिर में कार्यक्रम आयोजक श्रीरामलीला धनुषयज्ञ मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा संपूर्ण मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया तथा सुंदरकांड पाठ , ॐ नमः शिवाय जाप , महिला कीर्तन भजन , भोलेनाथ जी का पंचाभिषेक एवं पुरुष कीर्तन भजन के शानदार आयोजन किए गए तथा देर शाम पुष्प वर्षा , आतिशबाजी व पूजा आरती के पश्चात व्रत प्रसाद एवं भांग ठंडाई का वितरण किया गया । इसके अतिरिक्त क्षेत्र के ग्राम उसरी से भक्तो द्वारा भगवान श्री भोलेनाथ की गाजे बाजे , डी 0जे0 भांगड़ा व ब्रासबैंड के साथ भव्य एवं विशाल बारात शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल दिखाई दिए । इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य मंदिरों ओंकारेश्वर मंदिर पूरबतरफ , संतोषी माता मंदिर , श्रीबाला जी महाराज मंदिर दशहरबाग , शिव मंदिर गढ़ी कदीम , हनुमान मंदिर शरीफाबाद , भुइहारे बाबा मंदिर , श्रीउमेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कदीम में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई ।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!