पूरे जिले में धूमधाम से भक्तों ने मनाया महा शिवरात्रि का पर्व भक्तों ने निकाली शिव बारात जगह-जगह ठंडाई भांग का किया गया आयोजन

कौशाम्बी महाशिवरात्रि का पर्व पूरे जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया गया है जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित भरवारी सिराथू सराय अकिल मनौरी चरवा पूरा मुफ्ती अझुवा सैनी दारा नगर कड़ा धाम मूरतगंज करारी पश्चिम सरीरा कुमिहावा तिल्हापुर मोड़ विजिया चौराहा नेवादा सहित जिले के बिभिन्न कस्बा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की भारी भीड़ लगी रही हर्ष उल्लास उमंग के साथ महाशिवरात्रि का पर्व पूरे जिले में मनाया गया शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव पूजा करने वाले महिला पुरूष भक्तों की भीड़ लगी रही बेलपत्र दूध दही शहद धतूरा आम का बौर चना का होरा धतूरा का फूल मदार का फूल बेल भांग गंगाजल पुष्पमाला आदि पूजन सामग्री से शिव भक्तों ने शिव की पूजा की है शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव को पूजन सामग्री अर्पित कर धूप दीप नैवेद्य यज्ञ हवन आरती मिष्ठान से विधि विधान से शिव पार्वती की पूजा अर्चना की है पूजन के बाद शिव भक्तों ने देश के कल्याण की कामना प्रभु से की है जिले के तमाम शिव मंदिरों में शिव भक्तो ने कीर्तन भजन का आयोजन भी किया है तमाम शिव मंदिरों में ठंडाई भांग का भी आयोजन भक्तों ने बड़ी धूमधाम से किया है तमाम शिव मंदिरों में सैकड़ों भक्तों ने ठंडाई भांग का प्रसाद ग्रहण किया महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पूरे जिले की पुलिस फोर्स लगातार भ्रमण करती रही और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही मंझनपुर मुख्यालय सहित विभिन्न नगरों में शिव भक्तों ने बड़े धूमधाम से डीजे की धुन के साथ शिव बारात निकाली है सैकड़ो नगरवासी बारात में शामिल होकर नृत्य करते हुए बारात की शोभा बढ़ा रहे थे जगह-जगह शिव बारात का स्वागत नगर वासियों ने किया है रास्ते भर प्रसाद का वितरण शिव भक्तों द्वारा किया गया है पूरे जिले में हर्ष उल्लास उमंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि का पर्व संपन्न हो गया है!

Don`t copy text!