डंपर ने स्कार्पियो को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

बाराबंकी। थाना लोनी कटरा क्षेत्र में बिना अनुमति से खनन में लगे डंपर ने सामने से आ रही स्कार्पिओ को टक्कर मार दी। जिसमें कथा वाचक लखनऊ निवासी गोपालदास सहित सभी सवार बाल बाल बच गये। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे डंपर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस ने थोड़ी देर बाद छोंड़ दिया। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के मौलाबाद गांव में चल रही भागवत कथा में मवईकला बख्शी का तालाब लखनऊ निवासी महंत गोपालदास कथा वाचक तौर पर आये हैं। गुरुवार भोर तबीयत खराब होने के चलते गांव निवासी संजय रावत, अतर सिंह व ड्राइवर बिमलेश के साथ भिलवल से दवा लेकर वापस लौट रहे थे। जहां भिलवल भानमऊ रोड़ पर सुबह करीब 4ः30 बजे बेहटा गांव के पास सामने से मिट्टी लेकर आ रहे डंपर ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी। आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे डंपर को दौड़ा कर पकड़ लिया। ग्रामीण देवानंद, सुरेन्द्र, बिनोद, सरजू, नौमी, ज्वाला प्रसाद, सरवन, जंगली, लल्लू आदि का कहना है कि लगभग एक महीने से रात होते अवैध खनन की मिट्टी लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वांचल के नाम पर खोदी जा रही पीली मिट्टी ऊंचे दामों पर स्थानीय व लखनऊ के ईंट भट्ठों पर बेंची जाती हैं द्यराजस्व व पुलिस विभाग सब कुछ जानकर भी कुछ नहीं करता है द्यइस सम्बन्ध में एसडीएम हैदरगढ़ योगेन्द्र कुमार का कहना है कि खनन की परमीशन नहीं है द्यजांच की जायेगी। वहीं इंचार्ज थाना अध्यक्ष रामजी सिंह का कहना है कि एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंचा था। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है।

Don`t copy text!