डीएम साहब कसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही नगर पालिका सहसवान।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। नगर के मोहल्ला सैफुल्ला गंज सहित कई गांवों को जाने वाले मार्ग कब्रिस्तान के पास सैफुल्ला गंज की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया अक्टूबर से टूटी पड़ी है इसमें कई राहगीर गिर चुके हैं जो चोटिल होकर घायल हो चुके हैं उसके बावजूद भी अभी तक पुलिया का निर्माण कराने के लिए नगर पालिका द्वारा सुस्ती दिखाई जा रही है कहीं इस पुलिया पर बड़ा हादसा न हो जाए जो लोगों की चिंता बना हुआ है बता दे जिलाधिकारी बदायूं थाना दिवस में 1 माह पूर्व आए थे उन्होंने उसी दौरान नगर का भ्रमण कर नगर की व्यवस्था को परखा उन्हें रोडवेज बस स्टैंड के सामने से बड़ा नाला जो नगर के गंदे पानी को मंडी समिति के सामने से शहर के बाहर जा रहा है नाले को टूटा देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तत्काल नाले का निर्माण कर जाल लगाने के निर्देश नगर पालिका सहसवान को दिए थे आनन-फानन में नगर पालिका परिषद ने तत्काल निर्माण कराते हुए नाले पर जाल लगाकर कार्रवाई की थी लेकिन सैफुल्ला गंज को जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया का निर्माण 4 माह बाद भी नहीं हो सका है जो बड़े हादसे का इंतजार करती नगर पालिका सहसवान दिखाई दे रही है कस्बे वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है की पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण कराने के निर्देश नगर पालिका परिषद सहसवान को दें।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!