सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंशीय पशु से टकराए बाइक सवार- फर्रुखाबाद के दो युवकों की मौत, पुलिस ने मृतकों के परिवार को दी सूचना
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। उसावां थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम मंशानगला गांव के पास छुट्टा गोवंशीय पशु से टकराकर फर्रुखाबाद के 36 वर्षीय अमित और 35 वर्षीय ऋषभ की मौत हो गई। दोनों बदायूं से फर्रुखाबाद जा रहे थे। पुलिस ने उनके शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है।
फर्रुखाबाद में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मच्छरहटा निवासी अमित पुत्र सोवरन सिंह और ऋषभ पुत्र लवलेश बृहस्पतिवार शाम बाइक पर बदायूं से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान वह हेलमेट नहीं लगाए थे। उनकी बाइक उसावां थाना क्षेत्र में मंशानगला गांव के पास पहुंची तो अचानक एक गोवंशीय पशु सामने आ गया।
पशु से बाइक टककाने पर दोनों युवक सड़क पर सिर के बल जा गिरे। अमित बाइक चला रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने ऋषभ को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पहुंचे दोस्त:- सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऋषभ के मोबाइल से उसके पिता के नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों के परिजन रोते बिलखते हुए बदायूं जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। जहां दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*