जरीफनगर गोलीकांड) तिहरे हत्याकांड के आरोपियों पर होगी गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई :- डॉ. राकेश सिंह, आईजी

मुकीम अहमद अंसारी

(जरीफनगर गोलीकांड) तिहरे हत्याकांड के आरोपियों पर होगी गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई :- डॉ. राकेश सिंह, आईज

22 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस ने आठ आरोपी किए गिरफ्तार

बदायूं। जरीफनगर के तिहरे हत्याकांड में पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की जाएगी। आईजी डॉ.राकेश सिंह के सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
उसहैत के सथरा कांड के बाद यह जिले का दूसरा तिहरा हत्याकांड है। अब तक की यह सबसे बड़ी घटना है, जिसमें दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या कर दी गई और चार लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल अभी भी जिंदगी मौत से जूझ रहा है। हालांकि जरीफनगर पुलिस पहले मामले को गंभीरता से लेती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
दोनों पक्षों में कई दिन से विवाद चल रहा था। इसमें एफआईआर भी दर्ज हुई थी लेकिन पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला समझकर इसे नजरअंदाज कर दिया। इसका नतीजा यह रहा कि तीन लोगों की जान चली गई। अब आईजी डॉ. राकेश सिंह के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई है। मामले में दोनों पक्षों के फायरिंग करने वाले आरोपियों पर गैंगस्टर व रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
एक पक्ष के महीपाल के बेटे वीरपाल ने दूसरे पक्ष के अमर सिंह, उसके भाई राधेश्याम, दलवीर और उसके भाई भूरे समेत 15 लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या, जनलेवा हमला समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं अमर सिंह पक्ष के दलवीर ने आरोपी महीपाल, उसके बेटे वीरपाल, रोहताश और हरिओम समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दलवीर, अमर सिंह, भूरे, रोहताश और वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में नामजद राधेश्याम और महीपाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उनका जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। वहीं एक आरोपी हरिओम का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इन आरोपियों में रोहताश और अमर सिंह से असलहे बरामद हुए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

जरीफनगर के तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उनके खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए भी लगाई जाएगी। जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। – डॉ. राकेश सिंह, आईजी

22 लोगों पर एफआईआर, आठ आरोपी गिरफ्तार:- आरिफपुर भगतानगला के तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें तीन आरोपियों का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!