नवजात को 20 फीट गहरे कुएं में फेंक गया कोई, रातभर नवजात के शरीर पर लिपटा रहा सांप, सुबह रोने की आवाज सुन ग्रामीणों ने कुएं से निकाला निकाला
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान । फैजगंज बेहटा जाको राखे सईंया मार सके ना कोय। यह कहावत बदायूं में चरितार्थ हुई है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में किसी ने नवजात बच्चे को 20 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह गांव की एक महिला वहां से गुजरी तो कुएं से बच्चे के रोने की आवाज सुनी। यह सुनकर जब वह वहां पहुंची तो कुएं के अंदर दृश्य देखकर दंग रह गई।
सूखे कुएं में नवजात बच्चा पड़ा था। उसके शरीर पर सांप लिपटा हुआ था। महिला ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। मौके पर ग्रामीण जुट गए। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक ग्रामीण को कुएं में उतारा। उसने सावधानी बरतते हुए बच्चे के शरीर से सांप को हटाया और नवजात को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।
माना जा रहा है कि नवजात को रात के समय कुएं में फेंका गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाहर स्थित कुआं 20 फीट गहरा है। काफी दिनों से सूखा पड़ा है। उसमें कई सांप भी देखे गए हैं। नवजात को किसी ने कुएं में फेंका। वह रातभर में सांप के बीच पड़ा रहा। फिर भी वह पूरी तरह सुरक्षित है। इस घटना से हर ग्रामीण हैरान है।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*