…….बगैर फास्टटैग वाहनों से दोगुना शुल्क अदा करना होगा।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। शनिवार की मध्य रात्रि एक अप्रैल से शहाबपुर टोल प्लाजा पर गुजरने वाले वाहन चालकों को 5 से 10 रुपया अधिक टोल शुल्क देकर गुजरना पड़ेगा। तथा बगैर फास्टटैग वाहनों से दोगुना शुल्क अदा करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नए रेट जारी करते हुए पिछले वर्ष के मुकाबले एक तरफ की यात्रा के लिए लगने वाले टोल पर 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसमे कार जीप, वैन, एलएमवी, एलसीवी, एलजीवी व मिनी बस सहित समस्त वाहनों के टोल टैक्स में बढ़ोतरी हुई है। वहीं मासिक पास में भी बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमत सभी वाहनों पर लागू होगी। वहीं जो वाहन चालक नकद में भुगतान करेंगे उन्हें दोगुना टोल देना होगा। टोल प्लाजा प्रबन्धक विनोद कुमार ने बताया कि बढ़ा हुआ टैक्स छोटे बड़े सभी वाहनों 31 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे से प्रभावी होंगे। टोल प्रबन्धक ने बताया कि कार, जीप सहित अन्य छोटे वाहन चालक फास्टटैग से पहले जहाँ एक ओर से 35 रुपया लिया जाता था वही अब 40 रुपया अदा करना पड़ेगा वही मासिक पास पहले 1220 रुपये में बनता था वही अब 1280 रुपये का मासिक पास बनेगा। बस ट्रक के टोल में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गयीं है।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705