असफलता पाने वाली छात्राएं हतोत्साहित न हों बल्कि अगले सत्र में प्रारंभ से ही मेहनत करें
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं । राजाराम महिला इंटर कॉलेज, में कक्षा 6 से कक्षा 11 तक का परीक्षा फल वितरण किया गया इस अवसर पर प्रबंधक महोदय मुकेश रस्तोगी उपाध्यक्ष महोदय संजय रस्तोगी भी उपस्थित थे। परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे ।टॉप करने वाली छात्राओं के नाम .
प्राइमरी वर्ग में कक्षा दो की छात्रा कुमारी रितिका ने कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं में कुमारी नैना श्रीवास्तव तथा कक्षा 9 में नैना शर्मा तथा कक्षा 11 में केसर साहू ने विद्यालय टॉप किया। इस अवसर पर प्रबंधक महोदय श्री मुकेश रस्तोगी जी व अध्यक्ष महोदय संजय रस्तोगी ने छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की प्रधानाचार्य डॉ अनिता कुमारी ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो आपने कल मेहनत की थी ,उसका आज आपको परिणाम मिला है, कम अंक प्राप्त करने वाले या असफलता पाने वाली छात्राएं हतोत्साहित न हों बल्कि अगले सत्र में प्रारंभ से ही मेहनत करें , असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है । प्रधानाचार्य डॉ अनिता कुमारी प्रबंधक मुकेश रस्तोगी तथा उपाध्यक्ष संजय रस्तोगी जी द्वारा पत्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी गई। आज राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लखनऊ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी निहारिका साहू उनको निर्देशित करने वाली शिक्षिकाओं कुमारी सोनाली सक्सेना व कुमारी रिंकी तथा प्रधान लिपिक श्री मनोज भारद्वाज को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अंजुम सहर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मणि पांडे ,ज्योति सागर, सुलेखा सिंह, गीता सागर, प्रमिला कटियार आशीष सक्सेना ,मनोज भारद्वाज सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984