शासन द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ के आयोजन कराने का महत्व नारी शक्ति को बढ़ावा देना मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। शासन के निर्देश के क्रम में नगर सहसवान मैं मोहल्ला सैफुल्ला गंज के प्रमुख श्री मंदिर धोलागढ़ देवी ट्रस्ट रजिस्टर्ड मैं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ हवन अखंड रामायण पाठ कार्यक्रमों के उपरांत शुक्रवार को अखंड रामायण पाठ के समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह तहसीलदार सर्वना नंद के अलावा तहसील स्तर के पहुंचे कई अधिकारियों वरिष्ठ भाजपा नेताओं का रोली चावल से तिलक करते हुए पटका पहनाकर मंदिर प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने भव्य स्वागत किया तत्पश्चात आगंतुकों ने भंडारे में भोजन करने के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया I
इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देवी माताओं के प्रमुख मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शासन की ओर से दुर्गा सप्तशती का पाठ हवन अखंड रामायण पाठ के अलावा भव्य भंडारे का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में सहसवान तहसील के नगर पंचायत देहगवा तथा नगर पंचायत सहसवान के मोहल्ला त्रिफला गंज स्थित श्री मंदिर धोलागढ़ देवी ट्रस्ट रजिस्टर्ड स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन कराने के लिए चिन्हित किया गया था I
श्री मंदिर धोलागढ़ देवी ट्रस्ट मैं चेत नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रत्येक दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया तथा हवन किया गया तत्पश्चात रामनवमी के दिन मंदिर में अखंड रामायण पाठ 24 घंटे के लिए कराया गया तथा शुक्रवार को अखंड रामायण पाठ समापन से पूर्व पंडित दुर्गेश शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना की गई तथा पाठ का समापन कराएगा तत्पश्चात मंदिर परिसर में भव्य हवन का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर प्रबंधक राजेंद्र शर्मा रामू बाबाजी सुधीर कुमार महेश्वरी अशोक कुमार सैनी उर्फ राजू बिट्टू महेश्वरी धीरू महेश्वरी दुर्वेश शास्त्री ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया मंदिर प्रबंधन ने तिलक एवं पटका पहनाकर किया भव्य स्वागत रामायण पाठ के समापन के उपरांत भव्य भंडारे में उमड़े भक्तजन।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984