गेहूं खरीद की तैयारियों के सम्बंध में बैठक

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश कुमार पटेल द्वारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु दिनांक 01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ हो रही गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में क्रय एजेंसियों एवं हैण्डलर के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुरूप गेहूॅ खरीद की तैयारियों की समीक्षा की। जनपद में खाद्य विभाग के 12, पी0सी0एफ0 के 88, यू0पी0एस0एस0 के 23 एवं भा0खा0नि0 के 01 कुल 124 गेहॅू क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं। तहसील दातागंज में 46, तहसील सदर में 34, तहसील बिल्सी में 13, तहसील बिसौली में 21 तहसील सहसवान में 10 क्रय केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों, कृषकों के बैठने, पेय जल एवं समस्त सुविधाओं को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। मण्डी परिषद को क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराये गये कांटा वाट, नमी मापक यन्त्र आदि की व्यवस्था प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत पूर्ण करने के कठोर निर्देश दिये गये, साथ ही जनपद के किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु फ्लैक्स बैनर, एस0एम0एस0, रेडियो, टेलीवीजन, वॉल पेंटिंग, आदि के माध्यम से प्रचार करने के निर्देश दिये। टोल फ्री नम्बर एवं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली का कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0581-2427342, 0581-2427115 एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बदायूॅ का नम्बर 05832-268127 फ्लैक्स बैनर पर छपवाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे किसानों की समस्या का समाधान किया जा सके। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 8287233825 व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मोबाइल नम्बर नम्बर 9458528654 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
जनपद में किसानों के पंजीयन शुरू हो चुके है उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए पूर्व में ही खाद्य विभाग के पोर्टल Fcs.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा लें, ताकि केन्द्र पर गेहूॅ बिक्रय में कोई कठिनाई न हो। इस अवसर पर समीक्षा बैठक में जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक, एवं मण्डी सचिव बदायूॅ उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!