विकास खण्ड़ के 30 निपुण विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर विद्यालय के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया। 

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली ,बाराबंकी। शिक्षा महानिदेशक के आदेशों के अनुपालन में ब्लॉक मसौली के प्रथम चक्र में निपुण ब्लॉक घोषित होने पर शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मसौली के बीआरसी भवन बड़ागांव पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला व डायट मेंटर महेंद्र यादव ने विकास खण्ड़ के 30 निपुण विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर विद्यालय के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने कहा कि कोविड के समय परिषदीय स्कूलों में दो वर्ष तक पढ़ाई प्रभावित रही ।जिसका असर बच्चों के मानसिक विकास पर भी पड़ा। जिसके तहत केंद्र सरकार ने निपुण लक्ष्य योजना बनाई जिसमें कक्षा 1 से 3 तक पढ़ने वाले बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य विकास क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अनवरत किया जा रहा है। विकास खण्ड़ के सभी परिषदीय विद्यालयों का एसआरजी,एआरपी व खण्ड़ शिक्षा अधिकारी द्वारा अनवरत निरीक्षण किया गया। जिसके तहत बच्चों का एसेसमेंट टेस्ट हुआ।विकास खण्ड़ का बेहतर परिणाम प्राप्त हुआ। जिसमें प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव प्रथम व द्वितीय , प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर, प्राथमिक विद्यालय करमुल्लापुर ,कम्पोजिट स्कूल करपिया, प्राथमिक विद्यालय मेंढिया, कम्पोजिट स्कूल भयारा ,

कम्पोजिट स्कूल इचौलिया, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर सरैया ,कम्पोजिट स्कूल अमदहा,  कम्पोजिट स्कूल न्यामतपुर , प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुर खपरैला, प्राथमिक विद्यालय गुरेला, प्राथमिक विद्यालय बरगदही , प्राथमिक विद्यालय जवारीपुर, प्राथमिक विद्यालय सैदाबाद, प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर, कम्पोजिट स्कूल चिलौकी, कम्पोजिट स्कूल रजईपुर, प्राथमिक विद्यालय मूंजापुर ,प्राथमिक विद्यालय सिकन्दर पुर,प्राथमिक विद्यालय मीरापुर, बुधवारा,प्राथमिक विद्यालयसायपुर ,प्राथमिक विद्यालयकोटवा,प्राथमिक विद्यालय गिरधारी लाल पुरवा,प्राथमिक विद्यालय गड़रियनपुरवा,प्राथमिक विद्यालय सतविसावा ,प्राथमिक विद्यालय नैनामऊ सहित विकास खण्ड़ 30 परिषदीय विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित किया।बीईओ मसौली के द्वारा स्कूल शिक्षा महानिदेशक को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि घोषित निपुण विद्यालयों का राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आवंटित थर्ड पार्टी द्वारा मूल्यांकन कराया जा सकता है। बीईओ श्री शुक्ला ने साथ ही सभी शिक्षकों से कहा कि जितने निपुण विद्यालय को प्रमाण पत्र दिया गया है वह अपने विद्यालय के नाम के आगे निपुण विद्यालय का नाम अंकित भी करायेंगे। इस मौके पर डायट मेंटर महेंद्र यादव,एस आर जी अवधेश पांडेय, एआरपी क्रमश विवेक गुप्ता,धीरेंद्र सिंह,सचिन वर्मा, शिक्षक संजय श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, पूनम गोस्वामी, प्रदीप श्रीवास्तव, सोनिका मिश्रा, रिंकी सिंह, गरिमा मिश्रा, शिल्पी वर्मा ,शुचि द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!