प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

 

मसौली बाराबंकी। स्कूल प्रमुखों एवं शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा प्रशिक्षण के चैथे व अंतिम बैच का समापन सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। गत 8 फरवरी से दयानन्द महाविद्यालय शेरपुर, मसौली में परिषदीय विद्यालयों के चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के चार चरणों के हुए प्रशिक्षण के अंतिम चरण का समापन सोमवार को हुआ। प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए बीईओ उदयमणि पटेल ने कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण में बताये गए बिंदुओं को आत्मसात करते हुए अपनी  कक्षा  शिक्षण में बेहतर ढंग से लागू करें और बच्चों के स्तर को आगे बढ़ाये।जिससे एक सुव्यवस्थित समाज का निर्माण हो सके।सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को स्टार, क्राउन के साथ-साथ निष्ठा स्टार पट्टिका सम्मान स्वरूप प्रदान की गयी। इस अवसर पर  एसआरपी प्रदीप श्रीवास्तव ,केआरपी शैलेन्द्र वर्मा ,एकता मिश्रा,रिचा सिंह,गरिमा मिश्रा एवं शिल्पी वर्मा सहित एस आर जी अवधेश पांडेय, संजय श्रीवास्तव, मो.तुफैल,अनुपम चैधरी, नामिता जायसवाल, पूर्णिमा वर्मा,विवेक कुमार ,सुनीता यादव,श्रुति कुशवाहा, सरिता वर्मा ,आशा त्रिपाठी,  विजयलक्ष्मी, सोनिका मिश्रा सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!