इस्राईली राष्ट्रगान के दौरान, अमरीका के दो खिलाड़ियों ने घुटने टेक कर जताया विरोध, टीम से निकाले जाने का ख़तरा

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

अमरीका के दो कॉलेज एथलीटों को वॉलीबॉल मैच शुरू होने से पहले इस्राईली राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान घुटने टेक कर खड़े होने के कारण, टीम से निकाले जाने का ख़तरा है।न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन कॉलेज का रेज़िका विश्वविद्यालय के साथ मैच शुरू होना था। मैच शुरू होने से पहले जब इस्राईली राष्ट्रगान बजाया गया तो ब्रुकलिन कॉलेज के दो वॉलीबॉल खिलाड़ियों हन्नान भट और उमर रेज़िका ने फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के अत्याचारों और नस्लवादी नीतियों के विरोध का फ़ैसला किया।

इस्राईल का विरोध जताने के लिए दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गान के दौरान, घुटना टेक कर बैठने का विकल्प चुना।खिलाड़ियों के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अमरीका ज़ायोनी लॉबी सक्रिय हो गई और उसने खिलाड़ियों के इस प्रतीकात्मक विरोध को यहूदी विरोधी बताना शुरू कर दिया।कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि भट और रेज़िका ने विरोधी टीम के सदस्यों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, हालांकि दोनों ही टीमों के अधिकारियों ने इस आरोप को झूठा बताकर ख़ारिज कर दिया।ग़ौरतलब है कि घुटना टेक कर खड़े होना, खेलों में शांतिपूर्ण विरोध का एक सामान्य तरीक़ा है। विशेष रूप से इसे एनएफ़एल क्वार्टरबैक कॉलिन कापरनिक ने काफ़ी लोकप्रिय बनाया था।
अफ्रीक़ी-अमरीकी एथलीटों के अलावा कई अन्य खिलाड़ी नस्लवाद, पुलिस बर्बरता और अफ्रीक़ी-अमरीकियों और अमरीका में अन्य अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले भेदभाव का विरोध करने के लिए अमरीकी राष्ट्रगान के दौरान कई बार घुटनों पर खड़े हो चुके हैं

Don`t copy text!