अमरीका में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत, तथ्यों को छिपाने के लिए ट्रम्प की आलोचना, ट्रम्प, कोरोना से ज़्यादा ख़तरनाक हैंः माइकल मूर

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

अमरीका के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई है।
अमरीकी समाचारपत्र न्यूयाॅर्क टाइम्ज़ ने लिखा है कि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई है। इस व्यक्ति की वाॅशिंग्टन प्रांत के सियाटल शहर में मौत हुई है। इस प्रांत में कोविड-19 वायरस से संक्रमित अन्य पांच लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। अमरीकी संचार माध्यमों के अनुसार अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80 तक पहुंच गई है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने पहले तो इस ख़तरनाक वायरस के फैलने को महत्वहीन बताया था लेकिन रविवार को उन्होंने कहा है कि यह विषय गंभीर है।

अमरीका में मशहूर डाॅक्यूमेंट्री निर्माता और निर्देशक माइकल मूर ने कहा है कि ट्रम्प, कोरोना वायरस के बारे में ग़लत सूचनाएं देकर इसके ख़तरे की अनदेखी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों से तथ्यों को छिपाने वाला राष्ट्रपति कोरोना वायरस से ज़्यादा ख़तरनाक है।

अंतिम आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में कोविड-19 वायरस का शिकार हो कर मरने वालों की संख्या 3,000 को पार कर गई है। चीन में इससे मरने वालों की संख्या 2,912 हो गई है जबकि ईरान में 54, इटली में 34, दक्षिणी कोरिया में 22, जापान में 6 और फ़्रान्स में 2 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ कर मर चुके हैं। अब तक पूरी दुनिया में 3,044 लोग कोरोना का शिकार बन चुके हैं जबकि 89,000 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। लगभग 45 हज़ार लोग इस वायरस से संक्रमित होने के बाद इससे मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना वायरस से ग्रस्त सबसे अधिक लोगों को बचाने में चीन के बाद ईरान दूसरे नंबर पर है। ईरान में लगभग 1000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से लगभग 200 को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Don`t copy text!