दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्रालय ने बताया है कि उत्तर कोरिया ने कम से कम एक मिसाइल का परीक्षण किया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी कोरिया के रक्षामंत्रालय ने उत्तरी कोरिया द्वारा एक मिसाइल के परीक्षण की सूचना दी है। इसके हिसाब से सोमवार को उत्तरी कोरिया ने अपने “वानसेन” नगर से समुद्र में एक मिसाइल का परीक्षण किया।सोमवार के इस प्रक्षेपण से दो दिन पहले उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि देश के नेता किम जोंग उन ने तोपों के एक अभ्यास का पर्यवेक्षण किया जिसका मक़सद पूर्वी इलाकों और अग्रिम पंक्ति की टुकड़ियों की तैयारी को जांचना था। इससे पहले कोरिया के नेता कह चुके हैं कि अमरीका के साथ वार्ता अगर पुनः आरंभ नहीं हुई तो वह अपने मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।
बताया यजा रहा है कि दक्षिणी कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ तत्काल इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि मिसाइल किस प्रकार की थी और इसने कितनी दूरी तय की।
Related Posts