सभासद पद के प्रत्याशी मनीराम गौतम ने मोहल्ला मुतफर्रिक आबादी वार्ड नंबर 6 में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की

चांद बाबू जैदपुर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स 7398846065

जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर मोहल्ला मुतफर्रिक आबादी वार्ड नंबर 6 से सभासद पद के प्रत्याशी किसान नेता मनीराम गौतम ने लोगों के बीच जा कर लोगों अपील की और कहा मैं हमेशा आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा रहा हूं और हर किसी के दुख दर्द में शरीक रहने वाला ईमानदार शिक्षित उम्मीदवार हूं वार्ड मैं बेहतर सफाई पेयजल व सरकारी सभी कामों को आपके दरवाजे पर करके दूंगा और आप लोगों को किस की तरह गिरीश को देने की जरूरत नहीं है मैं हमेशा लोगों को काम करता रहा हूं और आगे भी इसी तरह से आपके बीच बना रहूंगा एक बार मौका दें और मेरा चुनाव चिन्ह छाता है आने वाली 11 मई को चुनाव चिन्ह छाता पर अपनी कीमती मोहर लगाकर मनीराम गौतम को भारी बहुमत से जिताएं।  चांद बाबू जैदपुर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स 7398846065

Don`t copy text!