शोषण मुक्त समाज की स्थापना करना मुख्य उद्देश्य: पांडे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक सम्पन्न

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत तथा जनपद ईकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को सुरसंडा पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती वीणा दीक्षित उपस्थित रहीं। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ प्रमोद पांडे ने किया तथा संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री डॉ आरपी सिंह विशेन ने बताया संगठन का उद्देश्य ग्राहकों को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। संगठन मंत्री डॉ प्रमोद पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मुख्य उद्देश्य शोषण मुक्त समाज की स्थापना करना है। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती वीणा दीक्षित ने कहा कि आज हर एक क्षेत्र में ग्राहक ठगा जा रहा है इसका कारण हमारी अज्ञानता है। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन अपनी स्थापना 1974 से अब तक 50 वर्ष पूर्ण कर रहा है, इसलिए संगठन द्वारा पूरे देश में स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश के प्रत्येक जनपदों में तहसील स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम दिनांक 8, 9 तथा 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे। बैठक को जिला सचिव महेंद्र कुमार, स्वावलंबी भारत अभियान के जिला संयोजक विश्वजीत शर्मा, संघ के जिला संपर्क प्रमुख अजय सिंह, प्रांत अध्यक्ष अनिल खरे, डॉ सत्येंद्र मिश्र, यशपाल सिंह चौहान आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर नवल किशोर तिवारी, इंद्र प्रकाश सिंह, राजेश वर्मा, कुंवर भूपेंद्र सिंह बॉबी, सुनील दत्त पांडे, रवि कुमार तिवारी, राधा देवी तथा आयुष भट्ट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!