हाँकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेनानायक सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी मे पुरुषो के तीन लीग एवं महिलाओं के 4 क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गये।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। दशवी वाहिनी पीएसी मे चल रही 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक हाँकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेनानायक सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी मे पुरुषो के तीन लीग एवं महिलाओं के 4 क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गये। पहला लीग मुकाबला गोरखपुर जोन बनाम लखनऊ जोन के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम ने 4:1के स्कोर के साथ मैच को जीता । दूसरा लीग मुक़ाबला पीएसी मध्य जोन बनाम वाराणसी जोन के मध्य खेला गया जिसमें मध्य जोन के कैप्टन प्रमोद सिंह के 02 गोल की बदौलत टीम ने मुकाबले को 5:0 से अपने नाम किया । तीसरा लीग मुकाबला पीएसी पूर्वी जोन बनाम बरेली के मध्य खेला गया जिसमे पूर्वी जोन 4:1 से मुकाबले को जीत लिया।
वही महिला वर्ग में खेले गए क्वाटर फाइनल मैचों की श्रृंखला में आज कुल 04 मुकाबले खेले गए जिसमे पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला महिला टीम बरेली जोन बनाम लखनऊ जोन के बीच खेला गया जिसमे बरेली जोन 3:0 के स्कोर के साथ विजेता रही।
दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला महिला टीम वाराणसी जोन एवं आगरा जोन के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी जोन की कप्तान अंजू रंजन के 4 गोल के बदौलत उनकी टीम ने मुकाबले को 4:0 से अपने नाम किया। तीसरा मैच कानपुर जोन बनाम गोरखपुर जोन के मध्य खेला गया जिसमे गोरखपुर जोन की टीम ने मुकाबले को 1:0 से अपने नाम किया। चौथा और आज के दिन का अंतिम क्वाटर फाइनल मैच प्रयागराज जोन बनाम मेरठ जोन के मध्य खेल गया जिसमें प्रयागराज जोन की महिला खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को 2:0 से अपने नाम किया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705