वार्षिक हाँकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सेनानायक सुनील कुमार सिंह की देखरेख में पुरुषों के 4 क्वाटर फाइनल एवं महिलाओं के 2 सेमी फाइनल खेला गया।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। 10वीं वाहिनी पीएसी मे चल 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक हाँकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सेनानायक सुनील कुमार सिंह की देखरेख में पुरुषों के 4 क्वाटर फाइनल एवं महिलाओं के 2 सेमी फाइनल मुकाबले एवं एक मुकाबला तृतीय स्थान के लिए खेला गया।

पुरुषो का पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला पीएसी पश्चिमी जोन बनाम कानपुर जोन के मध्य खेला गया जिसमें पश्चिमी जोन की टीम ने 3:0 के स्कोर के साथ मुकाबला अपने नाम किया। दूसरा क्वाटर फाइनल पीएसी मध्य जोन बनाम गोरखपुर जोन के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों का स्कोर 3:3 रहा, मैच के तुरंत बाद टाई ब्रेकर से गोरखपुर की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया। तीसरा क्वाटर फाइनल प्रयागराज जोन बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जो 1:1 स्कोर के साथ बराबर रहा टाई ब्रेकर से प्रयागराज की मैच जीतने में कामयाब रही। चौथा क्वाटर फाइनल मुकाबला पीएसी पूर्वी जोन बनाम मेरठ जोन के बीच खेला गया मेरठ की 2:1 स्कोर कर मैच जीतने में कामयाब रही। वही महिला वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले का पहला सेमी फाइनल मुकाबला महिला टीम बरेली जोन बनाम गोरखपुर जोन के बीच खेला गया जिसमे बरेली जोन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को 3:0 से अपने नाम किया। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला महिला टीम वाराणसी जोन एवं प्रयागराज जोन के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी जोन की कप्तान अंजू रंजन के 3 गोल के बदौलत उनकी टीम ने मुकाबले को 5:0 से अपने नाम करने में कामयाब रही। तथा अंतिम मुकाबला प्रथम सेमी फाइनल उपविजेता गोरखपुर जोन एवं द्वितीय सेमीफाइनल उपविजेता प्रयागराज जोन (महिला टीम) के मध्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हेतु खेला गया जिसमें प्रयागराज की टीम 1:0 का स्कोर कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान बनाने में कामयाब रही।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!