शादी समारोह मे आये दो युवकों को,मारपीट कर लहूलुहान कर दिया
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सहादतगंज के शादी समारोह मे आये दो युवकों को कई दबँग लोगो ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया पीड़ितों ने थाना मसौली मे तहरीर दी है पुलिस ने दोनो घायलों का सीएचसी बड़ागांव मे चिकत्सीय परीक्षण कराया है।
कस्बा सहादतगंज निवासी कय्यूम के घर बुधवार को शादी समारोह मे सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कटरा निवासी मोहम्मद असरफ पुत्र कयाम व मोहम्मद कफ़ील पुत्र मोहम्मद अकील आये थे खाना खाने के दौरान बर्तन उठाने को लेकर हुए विवाद मे आमिर पुत्र कय्यूम, फहीम पुत्र नाईम, अबू बकर पुत्र मुन्ना, अबू सहमा पुत्र नाईम, इक़बाल पुत्र शमशेर ने दोनो की लाठी डंडो से पिटाई कर दी जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों ने मसौली पुलिस को मारपीट की तहरीर दी है।मसौली पुलिस ने दोनो घायलों का सीएचसी बड़ागांव मे चिकत्सीय परीक्षण कराया है। वही सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि दोनो घायल महिलाओ को खाना खिला रहे थे उपरोक्त लोगो ने मना किया जिस पर मारपीट हुई है ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705