यज्ञ में वोट रूपी आहुति देने पहुंचे डॉ मनोज महेश्वरी एवं सुविधा सहित भरी दंपति उन्होंने कहा चुनावी नतीजे जो भी हों लेकिन मतदान अवश्य करना चाहिए
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली। चुनावी यज्ञ में वोट रूपी आहुति देने पहुंचे डॉ मनोज माहेश्वरी एवं सुविधा महेश्वरी दंपत्ति उन्होंने कहा चुनावी नतीजे जो भी हो लेकिन मतदान अवश्य करना चाहिए
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज माहेश्वरी ने कहा लोकतंत्र में वोट का अधिकार उपहार है प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए
डॉ सुधा माहेश्वरी ने कहा नगर के सुनियोजित विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाए और मतदान जरूर करें।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बिसौली- बदायूं*